टीम इंडिया से बाहर चल रहे Umesh Yadav पहले से काफी ज्यादा बदल गए हैं, जहां ये खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा ध्यान अब पूजा-पाठ में लगाता है। साथ ही उससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी आए दिन उमेश शेयर करते रहते हैं, इस बार भी तेज गेंदबाज ने कुछ ऐसा ही किया है और इंस्टा पर कुछ खास तस्वीरे शेयर की है।
काफी शानदार रहा है Umesh Yadav का करियर
जी हां, Umesh Yadav का टीम इंडिया से करियर काफी शानदार रहा है, जहां इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर अपनी रफ्तार से खेल को पलटा था। वैसे अभी तक अपने करियर में उमेश ने भारतीय टीम से 57 टेस्ट मैच खेले हैं और 170 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं 75 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके उमेश ने इस प्रारूप में 106 विकेट लिए हैं और 9 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 12 विकेट हैं। साथ ही ये खिलाड़ी अभी तक कई IPL टीमों से भी खेल चुका है, ऐसे में देखने होगा की IPL 2025 में वो कौनसी नई टीम के साथ जुड़ते हैं।
अब पूजा-पाठ में काफी ज्यादा मन लगता है Umesh Yadav का
*Umesh Yadav का एक नया इंस्टा पोस्ट हो रहा है इंटरनेट पर सुपर वायरल।
*जहां इस पोस्ट की तस्वीरों में उमेश यादव गौ-सेवा करते हुए नजर आ रहे हैं।
*राजस्थान में सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचा था ये तेज गेंदबाज।
*पोस्ट में शामिल है सालासर बालाजी की फोटो भी, कैप्शन में लिखा- जय सियाराम।
Umesh Yadav की ये तस्वीरें काफी खास हैं
A post shared by Umesh Yaadav (@umeshyaadav)
फिटनेस के मामले में टॉप है उमेश अभी भी
भले ही उमेश को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की फिटनेस टॉप क्लास है। जहां उमेश लगातार GYM में कड़ी मेहनत करते हैं, साथ ही वर्क आउट के रील वीडियो भी आए दिन इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। वैसे उमेश अब IPL और घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, वहीं युवा खिलाड़ियों के चलते अब शायद ही उमेश की टीम इंडिया में वापसी हो।