बिग बैश लीग (Bbl) में अपने कोचिंग डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं टिम पेन, कही ये बड़ी बात

सितम्बर 3, 2024

Spread the love

बिग बैश लीग (BBL) में अपने कोचिंग डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं टिम पेन, कही ये बड़ी बात

आगामी सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे टिम पेन

Tim Paine. (Photo by Mark Brake/Getty Images)

पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) के लिए यह पहली बार नहीं है, जब उनकी क्रिकेट जर्नी उन्हें एक और मौका दे रही है। तो वहीं इस बार उन्हें यह मौका बतौर खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक कोच के तौर पर मिला है।

गौरतलब है कि आगामी बिग बैश लीग (BBL) सीजन में टिम पेन 2017-18 सीजन की चैंपियन टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की कोचिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह पेन के करियर का पहला मौका है, जब वे किसी फ्रेंचाइजी टीम की कोचिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।

तो वहीं आपको बता दें कि बिग बैग लीग में टिम पेन साल 2012 से लेकर 2022 तक कुल 11 सीजन का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान वह होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) टीम के लिए यादगार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे।

टिम पेन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि बीबीएल में अपनी नई भूमिका को लेकर टिम पेन ने द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन (The West Australian) के हवाले से कहा- मैं जो करना चाहता हूं उसे ज्यादा साझा नहीं करना चाहता, लेकिन जब मैंने खेला तो मैं वैसा ही था, मैं उच्चतम स्तर पर खेलना चाहता था। मैं उच्चतम स्तर पर कोचिंग करना चाहता हूं, जहां मैं निश्चित नहीं हूं, चाहे यह लीग क्रिकेट हो या शील्ड क्रिकेट, यह कौन जानता हूं कि मैं कितनी ऊंचाई तक जा सकता हूं। यह अवसर दिए जाने पर मैं स्पष्ट रूप से उत्साहित हूं।

पेन ने आगे कहा- मुझे यकीन है कि जिन कोचों के साथ मैं खेला हूं, वे आपको बताएंगे कि मेरे पास बहुत सारे आयडिया हैं। मुझे लगता है कि वे अब थोड़ा हंस रहे होंगे, और कह रहे होंगे कि अच्छा पेनी, तुम बाहर जा सकते हो और हमें दिखा सकते हो कि क्या तुम यह कर सकते हो। मैं लंबे समय से अपने दिमाग में चल रहे कुछ आयडिया को क्रियान्वित करने का इंतजार कर रहा हूं, जो रोमांचक होने वाला है। यह (कोचिंग) एक चुनौती होने वाली है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है