बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को लेकर चिंता व्यक्त की, जाने क्या कहा?

जुलाई 26, 2024

Spread the love

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को लेकर चिंता व्यक्त की, जाने क्या कहा?

आइए जानते हैं स्टोक्स ने अपने बयान में क्या कहा

Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंग्लैंड के इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट भी बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि इस समय इंग्लैंड तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। सीरीज के पहले दो मैचों को अपने नाम करने के बाद, दोनों टीमों के बीच आज 26 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इस टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड को श्रीलंका की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज मेजबानी करनी है, जो 21 अगस्त से शुरू होगी और सितंबर में खत्म होगी। इसके ठीक बाद इंग्लैंड को चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।

साथ ही इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे सीरीज भी होगी, और इस सीरीज के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के साथ 8 दिनों के भीतर टेस्ट सीरीज भी है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद इंग्लैंड को वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाना है और उसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड।

बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर बेन स्टोक्स ने ESPNcricinfo के हवाले से कहा- मुझे इस बात की आशा नहीं है। यह कुछ ऐसा है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। कौन जानता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट कैसा दिखेगा, साथ ही सभी की फ्रेंचाइजी भी चल रही हैं?

इस पर गौर करने की जरूरत है, खेल का परिदृश्य लगातार बदल रहा है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी अपने दिल पर हाथ रखकर कह सकता है कि उन्हें पता है कि दो साल में क्रिकेट कैसा दिखने वाला है।

मुझे लगता है कि कुछ परामर्श काफी अच्छे हो सकते हैं, जाहिर तौर पर जोस बटलर और मेरे लिए। आईसीसी फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के लिए इसे खेलने वाले लोगों से सलाह ले सकता है। साथ ही मुझे लगता है कि इससे कुछ बेहतर इनपुट मिल सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है