
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक और वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने हाल में ही विश्व क्रिकेट के लीजेंड के नाम बताए हैं। उन्होंने अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों का नाम लिया। इन नामों में एक भारतीय एंव एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल है। इस लिस्ट में शामिल एक नाम ने सभी को चौंका दिया। लारा ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए अपने नाम बताए।
ब्रायन लारा ने पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को अपनी विश्व क्रिकेट के लीजेंड की सूची में जगह दी है, और उन्हें विश्व का सबसे बड़ा ‘लीजेंड’ करार दिया हैं। लारा ने स्टिक टू क्रिकेट नामक एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए यह नाम लिए। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ‘द यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल को भी विश्व लीजेंड बताया।
पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को और पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज और कप्तान केविन पीटरसन को भी अपनी सूची में शामिल किया। इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला नाम भी लिया। इस दिग्गज खिलाड़ी ने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को भी विश्व क्रिकेट का लीजेंड बताया।
शाहीन अफरीदी के नाम ने चौंकाया
ब्रायन लारा के पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन अफरीदी का नाम लेने से क्रिकेट फैंस के बीच में चर्चा शुरू हो गई। दरअसल, शाहीन अफरीदी ने अभी तक 70 टी20, 64 एकदिवसीय और 31 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट में शाहीन ने 116 विकेट, वनडे में 127 और T20 में 102 विकेट हासिल किए हैं।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की उम्र भी अभी केवल 25 वर्ष है, और उन्हें अभी अपने करियर में बहुत कुछ साबित भी करना है। इसलिए, लारा का विश्व क्रिकेट के लीजेंड की सूची में इस नाम को शामिल करना फैंस के लिए चौंकाने वाला है।
रोहित हैं विश्व लीजेंड खिलाड़ी: लारा
पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही खुद को टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से अलग कर लिया हो लेकिन, वह अभी भी वनडे टीम के कप्तान हैं। बता दें, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अपने करियर में 499 इंटरनेशनल मैचों का हिस्सा रहे हैं, और हिटमैन के नाम से विख्यात इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42.28 के औसत से कुल 19,700 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि, रोहित शर्मा पूरी दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक नहीं तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।









