‘ब्रेक के बाद वापसी करना आसान नहीं होता’ रोहित-कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का बड़ा बयान

जनवरी 10, 2026

Spread the love
Rohit Sharma, Virat Kohli (Image credit Twitter – X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व टी20 वर्ल्ड कप 2007 विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे इरफान पठान ने कहा है कि किसी खिलाड़ी के लिए एक लंबे समय के ब्रेक के बाद, वापसी करना आसान नहीं होता है। हालांकि, इरफान ने कहा कि यह विराट कोहली और रोहित शर्मा के संदर्भ में गलत है।

बता दें कि रोहित-कोहली की यह जोड़ी अब 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी। पिछले साल दिसंबर में दोनों ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के बाद, अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। लेकिन दोनों ने विजय हजारे ट्राॅफी में कुछ मैच खेले।

इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कोई सवाल ही नहीं है। मुझे लगता है कि वे बड़ौदा में रन बनाएंगे। लंबे अंतराल के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन ये दोनों बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं। इस सीरीज के बाद अगला वनडे छह महीने बाद होगा।

पठान ने आगे वनडे कप्तान व युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर कहा- शुभमन गिल न सिर्फ चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं, बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवाने के बाद भी वापसी कर रहे हैं। वह वनडे फॉर्मेट में ज्यादा सहज हैं। बेशक, पिछले कुछ मैचों में उनका औसत वनडे में भी गिरा है, लेकिन वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं।

अब जब गिल टीम में आ गए हैं, तो यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ेगा, है ना? उनके लिए दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा, लेकिन कप्तान की वापसी हो रही है। गिल की 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी अभी से शुरू होती है।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ शुभमन गिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं। वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के नए कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है