
CT 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी का पांचवां मैच आज 23 फरवरी, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जा रहा है। बता दें कि इस हाई-वोल्टेज मैच का लुत्फ उठाने के लिए बाॅलीवुड जगत के साथ-साथ भारतीय क्रिकेटर्स व कुछ जानी-मानी हस्तियां दुबई पहुंची है।
इन हाई प्रोफाइल लोगों के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद होने की वीडियो और फोटोज भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन लोगों में अगर कुछ प्रमुख नामों के बारे में आपको बताएं, तो तेलुगू फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा के साथ नजर आए। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ यह मैच देखने पहुंचे हैं।
दूसरी ओर, बाॅलवुड जगत से भी ग्लैमर का लड़का लगा। माॅडल व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर और सोनम कपूर अपने पति और बड़े बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ स्टेडियम में मैच देखते हुए स्पाॅट की गईं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी दुबई पहुंची हैं।
देखें इन हाई प्रोफाइल लोगों की सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 242 रनों का लक्ष्य
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।
दूसरी ओर, खबर लिखे जाने तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 99 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 30* और शुभमन गिल 46* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा 20 रन बनाकर शाहीन अफरीदी के खिलाफ आउट हो गए हैं। भारतीय टीम को अभी जीत के लिए सिर्फ 143 रनों की जरूरत है।