भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का वायकॉम18 को है बेसब्री से इंतजार, जाने क्या है बड़ी वजह

सितम्बर 13, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

India vs Australia (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल करने के बाद, वायकॉम18 ने 22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे श्रृंखला के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की है।

इस अधिकार चक्र की पहले अंतरराष्ट्रीय सीरीज जिओसिनेमा पर 11 भाषाओं में मुफ्त में दिखाई जाएगी। ऑफलाइन टीवी पर यह सीरीज कलर्स तमिल (तमिल), कलर्स बांग्ला सिनेमा (बंगाली), कलर्स कन्नड़ सिनेमा (कन्नड़), कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट (हिंदी), स्पोर्ट्स 18-1 एसडी, स्पोर्ट्स 18-1 एचडी (अंग्रेजी) पर लाइव प्रसारित की जाएगी।

यह भी पढ़े: ENG W vs SL W: बीच मैच में फैंस ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल

बता दें, यह वनडे सीरीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेली जाएगी और दोनों टीमें इस सीरीज को जीतना चाहेगी। इस सीरीज के लिए सभी भाषाओं में एक्सपर्ट पैनल के लिए सुरेश रैना, केदार जाधव, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, अमित मिश्रा, अनिरुद्ध श्रीकांत, अभिनव मुकुंद, हनुमा विहारी, वेंकटपति राजू, सरनदीप सिंह, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, राहुल शर्मा, वीआरवी सिंह, किरण मोरे, शेल्डन जैक्सन, भार्गव भट्ट, जतिन परांजपे, श्रीवत्स गोस्वामी, वीए जगदीश को शामिल किया गया है।

वायकॉम18 के खेल सीईओ अनिल जयराज ने दिया बड़ा बयान

वायकॉम18 के खेल सीईओ अनिल जयराज ने कहा कि, ‘तमाम लोग वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम तमाम फैंस को इस शानदार टूर्नामेंट को दिखा पाए। पिछले काफी समय से कई क्रिकेट फैंस ने हमें काफी प्यार दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इन इवेंट्स को हम आप सबके सामने पेश करना चाहेंगे।

यह सीरीज जिओसिनेमा में 4K में दिखाई जाएगी और साथ ही तमाम फैंस जिओ धन धना धन कॉन्टेस्ट का भी लुफ्त उठा सकते हैं। यह कांटेस्ट इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान शुरू हुआ था। इसमें कई दर्शकों ने काफी कुछ जीता है।’

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबले 22 सितंबर को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर में होगा जबकि तीसरा वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट के SCA स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asia Cup: तेंदुलकर-धोनी को पछाड़ रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने फिर उगला जहर, 77वें शतक पर साधा निशाना..!

Breaking News..! फिर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, बढ़ी भारत की चिंता

Asia Cup: कौन है Dunith Wellalage..? जिसके आगे कांप उठे रोहित-कोहली

बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे कुलदीप यादव, वर्ल्ड कप है पक्का..!

ODI में सबसे तेज 13000 हजार रन पूरा करने वाले 5 खिलाड़ी

विराट कोहली को रास आता है कोलंबो का मैदान, यहां लगाते हैं सिर्फ शतक

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले 10 खिलाड़ी

विराट कोहली को इन 2 गेंदबाजों के साथ ‘WAR’ है बेहद पसंद..!

बाबर आजम की सालाना कमाई देख फटी रह जाएंगी आंखे…!
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है