भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर होगा वानखेड़े स्टेडियम का Stand, बड़ी रिपोर्ट आई सामने

अप्रैल 8, 2025

Spread the love
Rohit Sharma (Photo Source: Getty)

भारतीय टीम के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। रोहित शर्मा ने कई महत्वपूर्ण मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस समय आईपीएल 2025 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के बीच में ही रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है।

रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस टीम का होमग्राउंड मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम रहा है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि रोहित शर्मा के नाम का स्टैंड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रखा जा सकता है।

बता दें कि, मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है। मुंबई फ्रेंचाइजी के अलावा यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स ने हासिल किया है।उनकी इस उपलब्धियों को देखते हुए ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन उन्हें सम्मानित करना चाहता है। 15 अप्रैल को मुंबई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग है। इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का नाम रखने की चर्चा की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को इसके लिए अपने आठ क्लब मेंबर्स की तरफ से रिक्वेस्ट आ गई है। इसमें पूर्व प्रेसिडेंट शरद पवार और विलासराव देशमुख, पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर समेत कई सारे दिग्गज शामिल हैं। एमसीए के प्रेसिडेंट अजिंक्य नाइक ने कहा कि”मेंबर्स की तरफ से इसको लेकर सुझाव आए हैं और आखिरी फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल बॉडी मेंबर्स करेंगे।”

क्या वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर भी होगा स्टैंड?

वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड पर किसका नाम दर्ज होगा इसका फैसला 15 अप्रैल को हो सकता है। इस दिन एमसीए की एजीएम होने वाली है। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम के ईस्ट स्टैंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है। वेस्ट स्टैंड विजय मर्चेंट के नाम है। नॉर्थ स्टैंड दिलीप वेंगसरकर और सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। वानखेड़े स्टेडियम की मीडिया गैलरी बाल ठाकरे के नाम पर है। 2022 में एमसीए ने फैसला किया था कि स्टेडियम के अंदर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा लगाई जाएगी। अब देखना ये है कि रोहित शर्मा को ये सम्मान मिलता है या नहीं।

आईपीएल 2025 में अभी तक रोहित शर्मा अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। वह मुंबई इंडियंस की ओर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं और इसी वजह से टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन काफी खराब रहा है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल 2025 में 5 मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है