
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ स्लेजिंग का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। बता दें कि यह घटना साल 2023 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच की है, जिसे एलिसी हीली की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था।
जेमिमा ने मैच के दौरान रिचा घोष के साथ क्रीज पर कुछ पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि वह ओवरों के बीच अक्सर रिचा से बातें कर रही थीं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने मजाक में जेमिमा को “मम्मी” कहकर रिचा से उनकी बात पर ध्यान देने को कहा। कुछ ही देर बाद, रिचा ने अगली ही गेंद पर चौका लगाकर उन्हें शानदार जवाब दिया और चुटकी लेते हुए कहा कि “मम्मी” ने ही उन्हें चौका लगाने को कहा था।
जेमिमा रोड्रिग्स ने साझा किया मजेदार किस्सा
हाल में ही गौरव कपूर के साथ ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा- रिचा और मैं खेल रहे थे। मैं ओवरों के बीच लगातार उससे बात कर रही थी। पीछे से एलिसा हीली ने रिचा को कहा, ‘अरे, तुम्हारी मम्मी बात कर रही हैं, जाकर सुनो।’ फिर, पहली ही गेंद पर रिचा ने स्क्वायर कट मारकर चौका लगाया। वह पीछे मुड़ी और बोली, ‘मम्मी ने मुझे चौका मारने को कहा था।’
खैर, इस मैच में भारत ने पहली पारी में 406 रनों का एक बड़ा स्कोर बनाया था, जिसमें जेमिमा ने 73 और रिचा ने 52 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, भारतीय टीम को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हरा दिया था।
दूसरी ओर, अब जेमिमा रोड्रिग्स को महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डीसी मैनजमेंट ने युवा खिलाड़ी को जारी डब्ल्यूपीएल सीजन के लिए कप्तान बनाया है। इस बार दिल्ली की नजर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाने के साथ, पहली बार खिताब को अपने नाम करने पर होगी।









