महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: सूजी बेट्स ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड

अक्टूबर 20, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Suzie Bates (Image Credit- Twitter X)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला इस वक्त न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा है। यह मुकाबला दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस दौरान न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स महिला अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

टॉप-5 में हरमनप्रीत कौर भी शामिल

सूजी बेट्स ने 2006 में 19 साल की उम्र में भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। और 20 अक्टूबर, रविवार को वह अपने 334वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (163 वनडे और 171 T20I) के लिए मैदान पर उतरीं। वहीं 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने से पहले मिताली राज ने भारतीय टीम के लिए अपने शानदार करियर में 333 मैच खेले।

बेट्स और मिताली के अलावा एलिस पेरी, हरमनप्रीत कौर और चार्लोट एडवर्ड्स महिला अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल हैं। बेट्स के अलावा एलिस पेरी और हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में दो एक्टिव प्लेयर्स हैं।

सर्वाधिक महिला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली प्लेयर्स:

सूजी बेट्स – 334 (163 वनडे और 171 टी20I)
मिताली राज – 333 (12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20I)
एलिसे परी – 322 (13 टेस्ट, 147 वनडे और 162 टी20I)
हरमनप्रीत कौर – 316 (6 टेस्ट, 133 वनडे और 177 टी20I)
चार्लोट एडवर्ड्स – 309 (23 टेस्ट, 191 वनडे और 95 टी20I)

SAW vs NZW ICC Womens T20 World Cup, 2024 Final: मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अमेलिया केर (43) की जोरदार पारी की बदौलत कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 158 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। अब देखना है कि साउथ अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8