मियामी की खूबसूरत शाम का आनंद उठा रहे हैं Shubman Gill, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

जून 14, 2024

Spread the love

मियामी की खूबसूरत शाम का आनंद उठा रहे हैं Shubman Gill, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

कनाडा के खिलाफ मैच के बाद शुभमन गिल और आवेश खान भारत वापस लौट आएंगे।

Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मेन स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। वह रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं। टीम इंडिया यूएसए लेग के तीनों मुकाबले जीतकर ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेलने के लिए फ्लोरिडा पहुंच चुकी है।

इस बीच शुभमन गिल फ्लोरिडा के खूबसूरत शहर मियामी में इंजॉय कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरों उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।

मियामी की खूबसूरत शाम का लुत्फ उठा रहे हैं Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर काफी सारी तस्वीरें साझा की है, कुछ तस्वीरों में वह मियामी की शाम का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं उन्होंने एक खूबसूरत बीच, और कुछ खास पेंटिंग्स की तस्वीरें भी साझा की है।

यहां देखें शुभमन गिल द्वारा साझा की गई तस्वीरें-

कनाडा के खिलाफ मैच के बाद भारत लौटेंगे Shubman Gill

आपको बता दें कनाडा के खिलाफ मैच के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) और आवेश खान भारत वापस लौट आएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन और आवेश दोनों खिलाड़ी यूएसए लेग तक ही टीम इंडिया के साथ रहने वाले थे। वहीं दो और रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह और खलील अहमद टीम के साथ बनें रहेंगे, और बारबाडोस जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करते हुए नजर आए हैं। वहीं ओपनर के तौर पर दूसरे विकल्प यशस्वी जायसवाल टीम के साथ है। जिसके चलते शुभमन गिल का टीम के साथ रूकना बनता भी नहीं है।

यूएसए को पिछले मैच में हराकर सुपर-8 में पहुंचा है भारत

टीम इंडिया ने अपने पिछले मैच में यूएसए को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बनाई है। टीम ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में तीन मैचों में तीन जीत, और 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। सुपर-8 राउंड में टीम पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में खेलने वाली है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है