भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज फैज फजल का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। बता दें, फैज फजल ने भारत की ओर से सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए थे। उन्होंने अपना एकमात्र वनडे मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला है।
इस समय फैज फजल लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में इंडिया कैपिटल्स की ओर से भाग ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने Crictracker के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें इस चीज का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से सिर्फ एक ही मैच में भाग लिया है। उनके मुताबिक वो खुशकिस्मत है कि इतनी बड़ी आबादी (Population) में उन्हें टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिला।
Crictracker के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान फैज फजल ने कहा कि, ‘मुझे इस चीज का बिल्कुल भी पछतावा नहीं है कि मैं टीम इंडिया की ओर से सिर्फ एक ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि मुझे टीम इंडिया से खेलने का मौका मिला। मेरी जिंदगी में कई चीज़ें अच्छी हुई है। एक कप्तान के रूप में मैंने दो बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल जीता। दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी भी मैंने कप्तान के रूप में जीती है।
मेरा यही सपना था कि मैं भारतीय टीम की ओर से खेलूं और यह मेरा सपना सच हुआ। मैं लॉर्ड्स में भी खेल चुका हूं और इंडियन प्रीमियर लीग में मैंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जो भी मेरी जिंदगी के महत्वपूर्ण पहलू थे वो सब मैंने हासिल कर लिए हैं।
हर चीज तो जिंदगी में नहीं मिलती है: फैज फजल
फैज फजल ने आगे कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता था कि मैं टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेल सकता हूं लेकिन जिंदगी में आपको सब चीज़ें नहीं मिलती हैं।’
LLC में भाग लेने को लेकर फैज फजल ने आगे कहा कि, ‘क्रिकेट खेलने में जो खुशी मिलती है वो कहीं और नहीं मिलती। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां मैं कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं जिनके पास क्रिकेट का काफी अनुभव है। मुझे इस बात की खुशी होती है कि मैं खिलाड़ियों को मेंटर भी कर रहा हूं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनको मैं क्रिकेट से संबंधित काफी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया है और साथ ही मेरे अंदर भी क्रिकेट खेलने का Passion बरकरार है। यही कोशिश रहेगी कि मैं ज्यादा से ज्यादा लीग्स में एक खिलाड़ी के रूप में भाग लूं।’