रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इस साल का टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। इसके बाद से इस वर्ल्ड कप से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं, जिन्हें सुनना फैन्स के लिए मनोरंजन से कम नहीं है। साथ ही, प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में ऐसी बातें जान रहे हैं जो वे नहीं जानते हैं।
अब भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा मोहम्मद सिराज का मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर फैंस हंस पड़े। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले 2007 में भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला सीजन जीता था। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान पर काफी भावुक दिखे। इस मौके पर कई खिलाड़ियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
एक ओर जहां टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी उस दिन मैदान पर जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल मुसीबत में थे। जिसका खुलासा अब अक्षर पटेल ने कॉमेडी सीरीज द ग्रेट इंडिया कपिल शो में किया है.
अक्षर पटेल ने बताई सिराज की मजेदार कहानी-
अक्षर पटेल ने सिराज के बारे में क्या कहा?
भारत की जीत के बाद भी क्यों घबराए हुए थे मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल? सिराज ने यह बात अपने साथियों को बताई। अक्षर पटेल ने शो में कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत आने के बाद सिराज ने सभी से कहा कि अरे दिनेश भाई ने मेरा अंग्रेजी में इंटरव्यू लिया। वहाँ बहुत सारे लोग थे और सभी लोग अंग्रेजी बोलते थे। मुझे समझ नहीं आता कि अंग्रेजी के लिए सिर्फ हम दोनों को ही क्यों पकड़ा गया?’
अक्षर का ये वाक्य सुनकर दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
‘मेरी इंग्लिश खत्म हो गई है” यह कहकर भाग गए मोहम्मद सिराज-
शो में अक्षर के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे मौजूद थे। इसके बाद कपिल शर्मा ने अक्षर से पूछा, ‘तो क्या आपने अंग्रेजी में इंटरव्यू दिया?’ कपिल को जवाब देते हुए अक्षर ने कहा कि मोहम्मद सिराज इंटरव्यू बीच में ही छोड़कर चले गए क्योंकि उनकी अंग्रेजी खत्म हो गई थी। अक्षर ने कहा, ‘हां. मुझे यह भी नहीं पता कि मैंने क्या कहा। सिराज आधा इंटरव्यू छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा, ‘मेरी जो भी अंग्रेजी थी, वह खत्म हो गई है।’