“मैं बिल्कुल भी….” कप्तानी से हटाए जाने के बाद हार्दिक पांडया का यह बयान खूब चर्चा में

जुलाई 21, 2024

Spread the love
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद से ही हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) चर्चा में हैं। उन्हें शनिवार को अपने स्पोर्ट्स परिधान ब्रांड के लॉन्च पर पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था। पत्नी नताशा से तलाक और टी20 कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी।

इस बार उन्होंने नताशा और कप्तानी के बारे में बात करने से परहेज किया। वह सिर्फ अपनी फिटनेस पर ही बात करते नजर आए। रोहित शर्मा के टी-20 से संन्यास लेने के बाद उन्हें भारतीय टीम का भावी कप्तान माना जा रहा था, हालांकि उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया।

कप्तानी से हटाए जाने के बाद हार्दिक पांडया ने क्या कहा?

तलाक और कप्तानी को लेकर इस समय हार्दिक को मैदान के अंदर और बाहर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इनमें से कोई भी चुनौती उनके चेहरे पर नजर नहीं आई, जिसे उन्होंने बखूबी छुपाया। पांडया ने खुद को कप्तानी से हटाए जाने पर बयान देते हुए कहा-

“मुझे इस बात का बिल्कुल पता नहीं था कि फिटनेस की वजह से मेरे साथ क्या हो सकता है लेकिन मैं बस यह बात महसूस करता हूं कि हमेशा हर चीज में नंबर 1 बनना है। इस एक आदत की वजह से मैं जब युवा था तो काफी ज्यादा ट्रेनिंग करता था, मैं अपनी हद को हमेशा ही बढ़ा रहता था, काफी ज्यादा दौड़ लगाया करता था इसी वजह से मेरा जो बेस है वो काफी ज्यादा मजबूत है।”

हार्दिक भले ही कप्तानी के लिए नए कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद न हों, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक बार उन्हें देश का एकमात्र प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर बताया था। हार्दिक अब 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

सूर्यकुमार टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हैं। वहीं, हार्दिक वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने पारिवारिक कारणों के वजह से अपना नाम वापस ले लिया है। 

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है