केएल राहुल ने आखिरकार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ने परअपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वह नए विकल्प तलाशना चाहते थे और एक ऐसी टीम की तलाश कर रहे थे जहां वह आजादी के साथ खेल सकें। राहुल के LSG छोड़ने के बाद से क्रिकेट बिरादरी में लगातार ये बातें हो रही थी कि आखिर क्यों उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ अपना रिश्ता खत्म किया।
इस बात पर भी सवाल उठे कि क्या टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया या यह उनका खुद का फैसला था। हालांकि, राहुल ने खुद स्पष्ट किया कि वह एक अलग फ्रेंचाइजी के साथ अवसर तलाशना चाहते हैं। अब वो नई शुरुआत करना चाहते हैं। राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान एलएसजी से अलग होने को लेकर चुप्पी तोड़ी।
LSG से अलग होने को लेकर KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी
केएल ने कहा कि, ”मैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं। मैं अपने ऑप्शन देखता चाहता था और मैं वहां जाकर खेलना चाहता हूं, जहां मुझे थोड़ी आजादी मिल सके और टीम का माहौल कुछ हल्का रहे। कभी-कभी आपको दूर जाकर अपने लिए कुछ अच्छा तलाशने की जरूरत होती है।”
बता दें कि 32 वर्षीय राहुल ने पिछले तीन सीजन में एलएसजी की कप्तानी की, जिसमें दो बार टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। एलएसजी पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही, जिसमें राहुल ने 14 मैचों में 136.13 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे। वह अब तक 132 आईपीएल मैचों में 4683 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।
राहुल आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के जरिए भारतीय टी20 टीम में भी वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। राहुल ने कहा, ”मैं कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हूं। मैं जानता हूं कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं, मुझे पता है कि वापसी के लिए मुझे क्या करना होगा? इसलिए मैं इस आईपीएल सीजन का इंतजार करूंगा ताकि मुझे वापसी करने और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने का मौका मिले। मेरा लक्ष्य टी20 टीम में वापसी करना है।”