मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें यहां, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

जुलाई 23, 2025

Spread the love
Anshul Kamboj (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हो चुका है। मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, सीरीज में जीवित रहने के लिहाज से इस मैच में जीत हासिल करना, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मैच अभी तक खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 2 तो भारत ने सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है। फिलहाल, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

दूसरी ओर, इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले शुभमन गिल एंड कंपनी को खिलाड़ियों की काफी ज्यादा इंजरी का सामना करना पड़ा है। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चोटिल होने के बाद, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व आकाशदीप भी चोटिल हो गए हैं। इस वजह से टीम इंडिया की ओर से इस मैच में घरेलू क्रिकेट में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज को खिलाया गया है।

कंबोज टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कुल 318वें खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वह इंग्लैंड के मैनचेस्टर में अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले भारत के कुल 10वें क्रिकेटर बन गए हैं। कंबोज से पहले कुछ भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने भी खेल के सबसे पुराने में फाॅर्मेट में इसी मैदान पर डेब्यू किया था।

तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे दी हुई सूची में उन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज मैनचेस्टर से किया। लिस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (619) लेने वाले दिग्गज अनिल कुंबले भी शामिल हैं।

मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स

क्रमांकखिलाड़ीसाल
1अंशुल कंबोज2025
2अंनिल कुंबले1990
3सुरू नायर1982
4मदनलाल1974
5ब्रजेश पटेल1974
6अब्बास अली बैग1959
7रंगा सुहोनी1946
8चंदू सरवटे1946
9कोटर रामास्वामी1936
10खर्शीद मेहरओमजी1936
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है