
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर व टी20 वर्ल्ड कप 2007 विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे इरफान पठान ने, हाल में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पठान ने कहा है कि सिराज वर्ल्ड कप 2027 में मोहम्मद शमी जैसी भूमिका निभा सकते हैं, जैसी उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में निभाई थी।
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय दल में जगह मिली है। साथ ही संभावना है कि उन्हें अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बुमराह के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में जगह मिले।
इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से इरफान पठान ने कहा- सिराज अब सीनियर गेंदबाज हैं, वो अब उस श्रेणी में आते हैं। बेशक, वो टेस्ट में शानदार हैं, लेकिन अगर वो वनडे में नियमित रूप से नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, तो हम उनसे 2027 वर्ल्ड कप में शमी की भूमिका निभाने की उम्मीद कर सकते हैं।
पठान ने आगे कहा- हमें दक्षिण अफ्रीका में कम से कम तीन अच्छे, स्किलफुल और मजबूत तेज गेंदबाजों की जरूरत है, और बुमराह चुनिंदा मैचों में ही खेलते हैं, और उन्होंने 2023 विश्व कप फाइनल के बाद से एक भी वनडे नहीं खेला है। इसलिए, हमें चोट लगने की स्थिति में अन्य गेंदबाजों को तैयार रखना होगा।
दूसरी ओर, सिराज ने हाल में ही विजय हजारे ट्राॅफी में और कुछ सफेद गेंद मुकाबलों में कुल 7 मैच खेले। इस दौरान कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 14 विकेट हासिल किए। तो वहीं, अगर सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं, तो वह निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप 2027 के लिए अपनी जगह को और ज्यादा मजबूत कर लेंगे।









