यहां तक की एक सब्जी बेचने वाला भी यही कहेगा कि इस फखर ज़मान सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं: बासित अली

अक्टूबर 29, 2024

Spread the love
Fakhar Zaman. (Image Source: Twitter/X)

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने हाल ही में बेहतरीन सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें कि, विस्फोटक बल्लेबाज फखर ज़मान का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही जबरदस्त रहा है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें हाल ही में पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया है।

हाल ही में फखर ज़मान ने टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया था जिसके बाद ही उन्हें केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया गया है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज की पाकिस्तान टीम में भी फखर ज़मान को जगह नहीं मिली है। बासित अली ने फखर ज़मान को सपोर्ट करते हुए कहा कि यहां तक की एक सब्जी बेचने वाला भी यह कहेगा कि फखर ज़मान सर्वश्रेष्ठ ओपनर है।

बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘फखर ज़मान वो खिलाड़ी है जिन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लिए छोड़ दिया था। टी20 में पाकिस्तान के पास उनसे बेहतर सलामी बल्लेबाज और कोई नहीं है। एक सब्जी बेचने वाला भी यह कहेगा कि फखर ज़मान सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज है। अपने देश की इज्जत बचाने के लिए उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया।’

फखर ज़मान को भी थोड़ा साथ मिलना चाहिए: बासित अली

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘उन्होंने नियम को अपने ट्वीट के साथ तोड़ा। पहले भी कई लोगों ने ट्वीट किया है। फखर पहले खिलाड़ी नहीं है। आप बाकी खिलाड़ियों को सजा क्यों नहीं दे रहे हैं। मैं हमेशा यह कहता हूं कि सबको एक ही तरीके का ट्रीटमेंट मिलना चाहिए। अगर बाकी खिलाड़ियों को आप कुछ नहीं कह रहे हैं तो फखर को भी कहना गलत है।’

हाल ही में मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। फखर ज़मान की बात की जाए तो उनको केंद्रीय अनुबंध से हटाए जाने को लेकर सिर्फ बासित अली ने ही नहीं नहीं बल्कि और भी कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपना-अपना पक्ष रखा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से तमाम लोग हैरान है।

घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है