रिकाॅर्ड अलर्ट: सुनील नरेन टी20 क्रिकेट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

दिसम्बर 4, 2025

Spread the love
Sunil Narine (Image credit Twitter – X)

वेस्टइंडीज के मशहूर स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 600 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। इस तरह वह टी20 क्रिकेट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि राशिद खान (681 विकेट) और ड्वेन ब्रावो (631 विकेट) ने हासिल की थी।

नरेन 600 विकेट, लिविंगस्टोन की पारी से अबू धाबी की जीत

नरेन ने यह उपलब्धि इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के मैच में हासिल की। यह मैच शारजाह में खेला गया, जहां वह अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने टॉम एबेल को आउट करके अपना 600वां विकेट पूरा किया। यह पल बहुत खास था और मैच के बाद टीम ने उन्हें ‘600’ लिखी स्पेशल जर्सी देकर सम्मान दिया।

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने कहा – नरेन की यह उपलब्धि बहुत बड़ी है और हमें उन पर गर्व है। यह रिकॉर्ड बहुत लंबे समय तक याद किया जाएगा। 37 साल के सुनील नरेन आज भी अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी, शानदार नियंत्रण और कम रन देने की क्षमता से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। वह नाइट राइडर्स फैमिली का सबसे बड़ा नाम हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

साथ ही इस मैच में सिर्फ नरेन ही नहीं, बल्कि लियाम लिविंगस्टोन भी सुर्खियों में रहे। उन्होंने 38 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेलकर अबू धाबी की टीम को 233/4 तक पहुंचाया, जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आखिरी ओवर में लिविंगस्टोन ने पांच छक्के, जिनमें चार लगातार शामिल थे, लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

शारजाह वॉरियर्स की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया। टिम डेविड ने 24 गेंदों पर 60 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 194 पर रुक गई और मैच 39 रन से हार गई। आखिर में, यह रात सुनील नरेन के नाम रही, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है