कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और इस दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बता दें कि, दूसरे टेस्ट में पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर की खेल हुआ था जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से खेल के दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकती थी। कानपुर टेस्ट के खेल के चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को उनकी पहली पारी में 233 रन पर ऑलआउट किया जिसके बाद मेजबान ने अपनी पहली पारी को 285 रन पर 9 विकेट पर घोषित किया।
बांग्लादेश की ओर से उनकी पहली पारी में मोमिनुल हक ने 107* रन बनाए। मोमिनुल हक के अलावा कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 31 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके। इसके बाद मेजबान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 72 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 68 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
विराट कोहली ने 47 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 39 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट झटके।
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की
बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 146 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से शदमन इस्लाम ने 50 रन बनाए जबकि मुशफिकुर रहीम ने 37 रनों का योगदान दिया। मेजबान की ओर से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट झटके।
टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 95 रनों की जरूरत थी जो उन्होंने तीन विकेट खोकर बना लिया। टीम की ओर से विराट कोहली ने 29 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 51* रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। बता दें कि, यह भारत की अपने घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। उन्होंने 2013 से 2024 तक अपने घर में एक भी टेस्ट सीरी़ज में हार नहीं झेली है।