रोहित-कोहली को मिलेगा स्पेशल फेयरवेल, बीसीसीआई नहीं यह बोर्ड बना रहा खास प्लान

जून 8, 2025

Spread the love
Virat Kohli and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इससे पहले दोनों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय को भी अलविदा कह दिया था। हालांकि, अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जब टीम इंडिया कंगारू टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स के मैच खेलने जाएगी, तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्पेशल फेयरवेल देगी।

बता दें कि भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। कोहली और रोहित ने पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप जिताने के बाद संन्यास ले लिया। वहीं आईपीएल के बीच में ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब, ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी सिर्फ वनडे प्रारूप में ही भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

रोहित-विराट के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद

दोनों के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद है। रोहित ने हाल ही में इस मेगा टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने में रुचि व्यक्त की है, जबकि वनडे क्रिकेट में लगभग 58 की औसत रखने वाले कोहली के भी वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद है।

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कोहली और रोहित अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के दौरान आखिरी बार खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीए दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए फेयरवेल देने की तैयारी में है।

आईएएनएस के अनुसार टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, हो सकता है कि यह आखिरी बार हो, जब विराट और रोहित शर्मा हमारे देश में खेलते हुए दिखे। अगर ऐसा हुआ, तो कौन जानता है, ऐसा नहीं भी हो सकता है, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन्हें शानदार फेयरवेल दें।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है