रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलता हुआ नजर आएगा अनुभवी बल्लेबाज

मई 7, 2025

Spread the love
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा ने खुद इस बात की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर को साझा किया, और उन्होंने ऐलान किया कि वह अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि, रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भी खेलते हुए देखा नहीं जाएगा। रोहित शर्मा का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा उल्लेखनीय रहा।

आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 67 टेस्ट मैच में 40 के ऊपर के औसत और 57 के स्ट्राइक रेट से 4301 रन बनाए थे। टेस्ट फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 212 रन का रहा है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक बनाए हैं।

अब रोहित शर्मा को सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में कई महत्वपूर्ण मैच खेले हैं और उसमें धमाकेदार प्रदर्शन भी किया है। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, और इससे पहले ही रोहित शर्मा ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया।

रोहित शर्मा ने लिया अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नया टेस्ट कप्तान मिलेगा। इस दौड़ में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं। इस सीरीज की शुरुआत जून में होगी। रोहित 2024-25 सीजन के दौरान खराब दौर से गुजरे। उन्होंने 15 मैचों में 10.83 के औसत से 164 रन बनाए। रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में थे।

इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने बेटे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान जब रोहित वापस आए तो उन्होंने ओपनिंग नहीं की, और यशस्वी जायसवाल तथा केएल राहुल को पारी का आगाज करने भेजा गया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है