
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज मार्क वुड बाएं घुटने में लीगामेंट इंजरी की वजह से, करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें बाएं घुटने में समस्या थी, लेकिन उनकी यह समस्या चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच में और उभरकर सामने आई।
इस मैच में वह चोटिल होने के बाद, दोबारा गेंदबाजी करने नहीं आ सके थे। तो वहीं, इस इंजरी के बाद उनके कुछ टेस्ट और स्कैन कराए गए, जिसमें पता चला कि 35 वर्षीय गेंदबाज को बाएं घुटने में लीगामेंट की समस्या है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वुड की चोट को लेकर कहा है कि उनकी कुछ सर्जरी होंगी, और इसके बाद वह मेडिकल टीम के साथ रिकवर और रिहैब की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
दूसरी ओर, अपनी इंजरी को लेकर मार्क वुड ने ईसीबी के हवाले से कहा- पिछले साल की शुरुआत से सभी प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद, इतने लंबे समय तक बाहर रहने से मैं निराश हूं। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अब मैं अपने घुटने की चोट से उबरने के बाद पूरी ताकत से वापसी करूंगा।
वुड ने आगे कहा- मैं सर्जन, डॉक्टर्स, स्टाफ, इंग्लैंड के अपने साथियों और कोचों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही फैंस को भी। मैं वापस आने और टीम के रूप में हमारे लिए 2025 में योगदान देने के लिए अभी से उत्सुक हूं।
क्या IPL 2025 में खेलेंगे मार्क वुड?
बता दें कि जब आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन हुआ था, तो उससे पहले उन्होंने अपना नाम टूर्नामेंट के लिए पंजीकृत नहीं किया था। इसके बाद उनका नाम 576 शाॅर्ट लिस्ट हुए खिलाड़ियों में भी सामने नहीं आया। इसलिए, वह आईपीएल के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, आईपीएल के पिछले सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे।