
अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने हाल में ही एक और बयान देकर, क्रिकेट गलियारों में हलचल तेज कर दी है। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को कम आंका गया है, और वह अपने पिता की तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
बता दें कि अर्जुन एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर मुंबई, गोवा और आईपीएल में मुंबई इंडियंस जैसी टीमों की ओर से खेल चुके हैं। तो वहीं, आगामी आईपीएल सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच, योगराज सिंह के बयान ने सुर्खियां बटोर ली हैं। गौरतलब है कि अर्जुन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 21.37, लिस्ट ए में 18.25 और टी20 क्रिकेट में 13.50 का है।
योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने रविश बिष्ट के साथ एक इंटरव्यू में कहा- आप सिर्फ उसकी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहे हैं, आप क्या कर रहे हैं, आखिर हुआ क्या है? इतने सारे कोच हैं, वे क्या कर रहे हैं? वह मूल रूप से एक बल्लेबाज है। जब वह मेरे पास आया, तो वह मेरे पास लगभग 12-13 दिन तक रहा, मैंने उसका स्वागत किया। उन्होंने मुझसे उसका ख्याल रखने को कहा, और मैंने उनसे कहा कि चिंता न करें।
योगराज सिंह ने आगे कहा- एक दिन उसे गेंद लग गई, हम उसे डॉक्टर के पास ले गए, और वह ठीक था। इसलिए, मैंने उससे कहा कि वह पैड पहनकर बल्लेबाजी करे। उसने मुझे बताया कि वे उसकी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं देते।
तो मैंने कहा कि हम देखेंगे क्योंकि मैंने उसे पहले कभी बल्लेबाजी करते नहीं देखा था। नेट में वह हर तरफ चौके लगा रहा था, और फिर मैंने उसके कोच से पूछा कि उसे बल्लेबाजी क्यों नहीं दी जा रही है। मैंने उसे यह भी बताया कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है, वह अपने पिता की तरह बल्लेबाजी करता है।








