‘वह पार्ट टाइमर से बेहतर गेंदबाज है’ एडेन मार्करम को लेकर तबरेज शम्सी ने दिया बड़ा बयान

जून 24, 2024

Spread the love

‘वह पार्ट टाइमर से बेहतर गेंदबाज है’ एडेन मार्करम को लेकर तबरेज शम्सी ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्करम ने खतरनाक निकोलस पूरन का विकेट निकाला था

Aiden Markram (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने कप्तान और पार्ट टाइम स्पिनर एडेन मार्करम (Aiden Markram) की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शम्सी का कहना है कि वह एक पार्ट टाइमर से बेहतर गेंदबाज है।

गौरतलब है कि आज 24 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम मुकाबला जीतकर, साउथ अफ्रीका ने जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं इस मैच में जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी कर रही थी, तो उस समय एडेन मार्करम ने खतरनाक दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट निकाला, और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मार्करम ने 4 ओवर में मात्र 28 रन खर्चते हुए 1 बड़ा विकेट हासिल किया। तो वहीं मुकाबले में 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया। अवाॅर्ड लेने के बाद पोस्ट मैच के दौरान उन्होंने मार्करम की गेंदबाजी को लेकर दिल की बात कही है।

तबरेज शम्सी ने एडेन मार्करम को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच मैच खत्म होने के बाद तबरेज ने कहा- मैं सोचता हूं कि जब वह कप्तान होता है तो वास्तव खुद कम गेंदबाजी करता है। वह (मार्करम) एक अद्भुत गेंदबाज है, और पार्ट टाइमर से कहीं बेहतर है। इसलिए, यह अच्छी गेंदबाजी थी, और उन्होंने वो चार ओवर फेंके। जब आप मैच में किसी दूसरे स्पिनर को विकेट लेते हुए देखते हैं, तो आपका आत्मविश्वास खुद ब खुद बढ़ जाता है।

दूसरी ओर, जारी टी20 वर्ल्ड कप में एडेन मार्करम के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं, तो उन्होंने कुल 8 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 6.62 की मामूली औसत से रन खर्चते हुए 2 विकेट हासिल किए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है