
दिल्ली ने अपनी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें सीनियर भारतीय स्टार विराट कोहली और ऋषभ पंत को घरेलू 50-ओवर टूर्नामेंट के शुरुआती दौर के लिए टीम में शामिल किया गया है।
पंत को कप्तान बनाया गया है, जबकि कोहली 15 साल बाद दिल्ली के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। 20 सदस्यीय टीम की घोषणा दिल्ली के पहले दो ग्रुप-स्टेज मैचों के लिए की गई है, जो 24 दिसंबर से बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
कोहली और पंत को टीम में ऐसे समय शामिल किया गया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो राउंड में खेलना जरूरी कर दिया है।
लगभग तीन हफ्तों तक कोई इंटरनेशनल मैच न होने के कारण, कई भारतीय रेगुलर खिलाड़ी घरेलू मैचों के लिए उपलब्ध हो गए हैं। ग्रुप D में शामिल दिल्ली, अपने सभी सात ग्रुप-स्टेज मैच 24 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच बेंगलुरु में खेलेगी।
दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार, कोहली, पंत, इशांत शर्मा और नवदीप सैनी सभी ने अपनी उपलब्धता कन्फर्म कर दी है। हर्षित राणा, जो अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20आई टीम का हिस्सा हैं, नेशनल ड्यूटी से फ्री होने के बाद टीम में शामिल होंगे।
पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, क्योंकि दिल्ली रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करना चाहती है। वह विकेटकीपिंग भी करेंगे, तेजस्वी दहिया को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर और अनुज रावत को स्टैंडबाय ऑप्शन के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
पहले दो विजय हजारे ट्रॉफी मैचों के लिए दिल्ली की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उप-कप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी। अनुज रावत (स्टैंडबाय विकेटकीपर)









