विजय हजारे ट्रॉफी में 6 जनवरी को लौटेंगे विराट कोहली, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले दिल्ली के लिए खेलेंगे एक और मैच

दिसम्बर 29, 2025

Spread the love
Virat Kohli (Image credit Twitter – X)

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में नजर आने वाले हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा होंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेला जाएगा।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल विराट कोहली ने तीन मैच खेलने की उपलब्धता दी है। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और दिल्ली टीम के साथ बने हुए हैं।

अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए दो मुकाबलों में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इन मैचों में 131 और 77 रन की शानदार पारियां खेलीं। इन पारियों के साथ ही कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया।

घरेलू क्रिकेट से पहले विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए और एक अर्धशतक भी जड़ा, जिसकी बदौलत भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम 8 जनवरी को वडोदरा में इकट्ठा होगी। ऐसे में संभावना है कि विराट कोहली टीम से एक दिन पहले पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दें। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जिसका पहला मुकाबला वडोदरा स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरी ओर, इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है। दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जा सकता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है