विराट कोहली के खिलाफ सिराज नहीं कर पा रहे थे गेंदबाजी, बीच मैच में हो गए थे भावुक

अप्रैल 3, 2025

Spread the love
Mohammad Siraj And Virat (Pic Source-X)

कई सालों तक मोहम्मद सिराज IPL में RCB का हिस्सा रहे, फिर उनका इस टीम से साथ छूट गया। वहीं सालों बाद अब ये खिलाड़ी RCB के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आया, जहां सिराज ने गुजरात टीम की जर्सी पहनकर अपनी पुरानी टीम के खिलाफ गेंदबाजी की और उनके सामने विराट कोहली आए थे वो नजारा देखने लायक था।

अपनी पुरानी टीम के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन किया सिराज ने

जी हां, गुजरात टाइटंस से खेलते हुए सिराज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ धाकड़ गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने रजत पाटीदार की सेना को घुटने पर लगा दिया। जहां सिराज ने इस मैच में अपने पूरे 4 ओवर डाले थे, जिसके बाद उन्होंने 19 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में इस खिलाड़ी की खुशी मैच के बाद एक अलग ही लेवल पर थी। वहीं इस मैच के बाद अंक तालिक में काफी बदलाव भी देखने को मिले हैं।

विराट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए इमोशनल हुए सिराज

*RCB बनाम गुजरात के बीच हुए मैच से एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।

*वीडियो में GT के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और RCB के बल्लेबाज विराट नजर आए।

*इस दौरान सिराज डालने वाले थे विराट के खिलाफ गेंद, लेकिन फिर वो अचानक रोक गए।

*बीच रन अप में रूकने के बाद मचने लगा शोर, सिराज शायद हो गए थे इमोशनल।

सिराज और विराट कोहली का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

मैच के बाद सामने आई थी विराट-गिल की ये तस्वीर

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

आज होगा 2024 का फाइनल खेलने वाली टीमों के बीच मुकाबला

IPL 2024 का फाइनल KKR और SRH के बीच खेला था, ऐसे में उस साल का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था। वहीं अब नए सीजन में एक बार फिर से इन दोनों टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है, जहां आज ही हैदराबाद के सामने कोलकाता की चुनौती होगी। वैसे IPL 2025 में अभी तक इन दोनों टीमों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है, साथ ही ये टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं ऐसे में देखना होगा की आज के मैच में जीत की कहानी कौनसी टीम लिखती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है