
भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में मुंबई में एक इवेंट का हिस्सा बने। इस कार्यक्रम में उन्होंने खुलकर बात की कि क्यों बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम उनके लिए इतना खास है। कोहली साल 2008 में IPL की शुरुआत से ही RCB टीम के साथ जुड़े हुए हैं और तब से लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं।
इवेंट के दौरान कोहली ने कहा कि जब भी वे किसी भी मैदान में खेलने जाते हैं, वहां के दर्शक और फैंस उन्हें हमेशा बहुत प्यार और सम्मान देते हैं। लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम का अनुभव उनके लिए सबसे अलग और खास है।
कोहली ने कहा – ईमानदारी से कहूं तो मुझे हर जगह से बहुत प्यार और सपोर्ट मिला है। लेकिन मेरे लिए जो मैदान सबसे खास है, वह बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम है। यह जगह मेरे दिल के बहुत करीब है।
देखें विराट कोहली की यह वीडियो
विराट कोहली यह बयान Asian Paints के एक इवेंट के दौरान दे रहे थे। हाल ही में बीसीसीआई ने Asian Paints को भारत की टीम का Colour Partner घोषित किया है। यह साझेदारी तीन साल के लिए की गई है और इसकी कीमत लगभग 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह घोषणा साल 2026 में होने वाले T20 विश्व कप और महिला T20 विश्व कप से पहले की गई है।
खैर, विराट के IPL प्रदर्शन की बात करें तो 2024 में उन्होंने RCB के लिए खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे सीजन में 657 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 144.71 का रहा था।
अब विराट कोहली जल्द ही भारत की ओर से खेलने वाले हैं। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेले थे, जो UAE में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज थी।









