This content has been archived. It may no longer be relevant
विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 7000 रन पूरे करने वाले बने पहले खिलाड़ी
इस बेहतरीन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की।
अद्यतन – मई 6, 2023 10:23 अपराह्न
इस समय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की। वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 7000 रन पूरे किए हैं।
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में 55 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके जड़े। विराट कोहली दिल्ली के ही हैं और उन्होंने यही इस बेहतरीन उपलब्धि को हासिल किया। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन है जो उनसे काफी दूर है।
दिल्ली कैपिटल्स को यह मैच जीतने के लिए 182 रनों की जरूरत
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। विराट कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 32 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की बहुमूल्य पारी खेली जबकि युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने 29 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 54* रन बनाए। अनुज रावत ने 8 रन का योगदान दिया जबकि दिनेश कार्तिक ने 11 रन की पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल मार्श ने 3 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके जबकि खलील अहमद और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो वो इस समय तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।
उन्होंने अभी तक 9 मुकाबलों में 3 में जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में भी काफी अच्छा रहा है और वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।