
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आईपीएल 2008 के दौरान हुए ‘स्पैलगेट कांड’ पर हाल में ही एक बड़ा खुलासा किया है। श्रीसंत ने बताया है कि उन्होंने इस बड़ी घटना के बाद भी पलटवार क्यों नहीं किया था?
गौरतलब है कि आईपीएल 2008 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के बाद, पोस्ट मैच के दौरान हरभजन सिंह ने किसी वजह के कारण, जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तो उन्होंने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसके बाद हरभजन ने इस घटना पर माफी मांग ली थी, और वह कहते हैं कि वह इस घटना के लिए हमेशा शर्मिंदा रहेंगे।
श्रीसंत ने किया बड़ा खुलासा
इस बीच, आईपीएल 2008 में हुए स्लैपगेट कांड पर हाल में ही श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है। रंजिनी हरिदास के साथ एक यूट्यूब शो में बातचीत करते हुए उन्होंने अपने संयम के पीछे की वजह बताई है। श्रीसंत ने कहा कि कई मलयाली लोगों ने मुझसे सवाल किया कि इतनी आक्रामकता दिखाने के बावजूद मैंने पलटवार क्यों नहीं किया।
कुछ ने लोगों ने तो यहां तक कहा कि मुझे उन्हें जमीन पर पटक देना चाहिए था। अगर मैं ऐसा करता तो मुझे पर आजीवन प्रतिबंध लग जाता, उस दौरान केरल के पास इतनी ताकत नहीं थी। मैं केरल से खेलने वाला इकलौता खिलाड़ी था।
श्रीसंत ने कहा, ‘संजू सैमसन को कुछ नहीं सोचना चाहिए, सचिन बेबी और निधीश (एम डी निधीश) को भी कुछ नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि मैंने जवाब नहीं दिया और कुछ लोगों को बख्श दिया गया। ऐसा नहीं सोचो कि मैं यह अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए यह कह रहा हूं। यही मेरा सोचना है।
उन्होंने कई कहानियों में इसका जिक्र किया है। जब हम शक्तिशाली होते हैं, तो हमें उसका इस्तेमाल दूसरों की मदद के लिए करना चाहिए। मेरे पिताजी हमेशा कहते हैं जब हमारे पास शक्ति हो, तो हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए, न कि उन लोगों के सामने दिखावा करना चाहिए जो हमसे ज्यादा शक्तिशाली हैं।









