सचिन तेंदुलकर ने टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर को इस गेम के लिए किया चैलेंज! जानें क्या हुआ?

जुलाई 8, 2024

Spread the love
Sachin Tendulkar and Roger Federer (Pic Source X)

इंग्लैंड के फिलहाल विंबलडन चैंपियनशिप खेली जा रही है जिसे आमतौर पर विंबलडन कहा जाता है। यह दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है। यह फेमस टूर्नामेंट साल 1877 से विंबलडन, लंदन में ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस और क्रोकेट क्लब में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए दुनिया भर की हस्तियां वहां पहुंची हैं। इसमें टेनिस जगत के भगवान कहलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर भी मौजूद थे।

वहीं, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी टूर्नामेंट देखने के लिए वेन्यू पर पहुंचे हैं। दोनों दिग्गजों ने साथ में एक फोटो भी क्लिक करवाई थी जिसे देखकर फैंस काफी पागल हो गए थे। उस फोटो पर लोग कॉमेंट कर रहे थे- टेनिस के भगवान और क्रिकेट के भगवान एक साथ मौजूद हैं। 

Sachin Tendulkar revealed his Wish List

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन 2024 के लिए ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब में वापसी के दौरान अपनी Wish List का खुलासा किया। शनिवार, 6 जुलाई को टूर्नामेंट आयोजकों से बात करते हुए, मास्टर ब्लास्टर ने एक मजेदार विशलिस्ट का खुलासा किया।

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह रोजर फेडरर को अपने बल्लेबाजी साथी के रूप में देखना पसंद करेंगे। तेंदुलकर ने अपनी विशलिस्ट का खुलासा तब किया जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने SW19 में अपने अच्छे दोस्त फेडरर से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। तेंदुलकर ने अपने दिवंगत मित्र शेन वार्न को भी याद करते हुए कहा कि उन्हें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर के साथ टेनिस खेलना पसंद था।  तेंदुलकर ने यह भी बताया कि युवराज सिंह उनके डबल्स जोड़ीदार होते।

सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन में कहा, “एक टेनिस खिलाड़ी जिसके साथ मैं बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा, वह रोजर फेडरर हैं क्योंकि उनका क्रिकेट से भी जुड़ाव है। आप जानते हैं, उनकी मां दक्षिण अफ्रीका से हैं और वह क्रिकेट को देखते हैं।”

तेंदुलकर ने आगे कहा, “जब हम एक साथ बैठे और बातचीत की, तो हमने सिर्फ टेनिस ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के बारे में भी काफी चर्चा की। इसलिए मैं उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहूँगा।”

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है