साउथ अफ्रीका ने शुकरी कॉनराड को सभी प्रारूपों का मुख्य कोच किया नियुक्त

मई 9, 2025

Spread the love
Shukri Conrad

साउथ अफ्रीका ने पूर्व खिलाड़ी शुकरी कॉनराड को मेन्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले कॉनराड टेस्ट प्रारूप में टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्हें वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय का भी मुख्य कोच बना दिया गया है। वह 2027 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच रहेंगे। साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

सभी प्रारूपों में मुख्य कोच के रूप में करेंगे नेतृत्व

CSA ने पोस्ट किया और लिखा, ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका शुकरी कॉनराड को साउथ अफ्रीकी पुरुष टीम के सभी प्रारूपों के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुश है। जनवरी 2023 से टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले कॉनराड अब जुलाई में जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला से शुरू होने वाले व्हाइट-बॉल प्रारूपों की कमान संभालेंगे।’

उन्होंने आगे लिखा, ’58 वर्षीय कॉनराड आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 तक सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की देखरेख करेंगे, जिसकी मेजबानी घरेलू धरती पर की जाएगी।’

वहीं कॉनराड ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा, टेस्ट टीम की कोचिंग करना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है और अब व्हाइट बॉल टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। साउथ अफ्रीका के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। आगे हमारा शेड्यूल काफी बिजी है, जिसकी शुरुआत अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से होगी।

WTC के फाइनल में पहली बार पहुंचा साउथ अफ्रीका

आपको बता दें कि शुकरी कॉनराड की कोचिंग में ही साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है। यह फाइनल 11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका शीर्ष पर रहा। साउथ अफ्रीका के 12 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ 100 पॉइंट्स व 69.44 प्रतिशत रहे। । वहीं ऑस्ट्रेलिया के 19 मैचों में 13 जीत और 4 हार के साथ 154 पॉइंट्स व 67.54 प्रतिशत रहे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है