साउथ अफ्रीका बनाम भारत दूसरे टी20 मैच में डेविड मिलर ने एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा विश्वास
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जारी सीरीज का दूसरा टी20 मैच Gqeberha में खेला जा रहा है।
अद्यतन – नवम्बर 10, 2024 9:42 अपराह्न
साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच जारी चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 10 नवंबर, रविवार को Gqeberha के सेंट जाॅर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं भारतीय पारी के 8वें ओवर के दौरान साउथ अफ्रीका के अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार फील्डिंग करते हुए, मैदान पर एक हैरतअंगेज कैच लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम द्वारा फेंके जा रहे ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद तिलक वर्मा ऑफ साउड की ओर एक तेज शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में चली गई। लेकिन इस दौरान मिड ऑफ की ओर फील्डिंग कर रहे मुस्तैद मिलर ने अपने बाईं ओर छलांग लगाते हुए एक शानदार कैच लपका।
मिलर ने जैसे ही यह कैच लपका तो तिलक वर्मा समेत मैदान पर मौजूद हर कोई शख्स इस कारनामे को देखकर हैरत में पड़ गया। मिलर के इस शानदार कैच की वजह से तिलक को सिर्फ 20 रन बनाकर ही पवेलियन लौटना पड़ा।
देखें किस तरह डेविड मिलर ने पकड़ा यह कैच
भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा 125 रनों का लक्ष्य
दूसरी ओर, आपको इस मैच के बारे में बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में फ्लाॅप शो देखने को मिला है। भारत 20 ओवरों में खराब बल्लेबाजी और साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के चलते 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 124 रन ही बना पाई है। भारत की ओर से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 39* रन बनाकर नाबाद रहे, जिसकी वजह से भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।
तो वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के लिए जेराल्ड कोअत्जी, मार्को यान्सेन, एंडले सिमेलाने, एडेन मार्करम और Nqabayomzi Peter ने 1-1 सफलता हासिल की। देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय गेंदबाज इस टारगेट का बचाव कर सकते हैं या नहीं?