साल 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए टाॅप 5 भारतीय क्रिकेटर्स

दिसम्बर 28, 2025

Spread the love

साल 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले नामों में भारतीय क्रिकेटर्स का दबदबा रहा। इस साल युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, रिकॉर्ड तोड़े और बड़े मैचों में मैच जिताऊ पारियां खेलकर करोड़ों फैंस का ध्यान खींचा।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, वर्ल्ड कप मुकाबलों, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार खेल की बदौलत ये खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन गए। खास बात यह रही कि महिला क्रिकेटर्स ने भी इतिहास रचते हुए अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता। आइए जानते हैं 2025 में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में:

5. जेमिमा रोड्रिग्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के लिए 2025 यादगार रहा। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और भारत को 339 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कराया।

इस जीत के बाद भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला महिला वर्ल्ड कप जीता। शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने के कारण भी जेमिमा चर्चा में रहीं। एक ही हफ्ते में उनके 13 लाख से ज्यादा नए फॉलोअर्स बढ़े।

4. शेख राशिद

शेख राशिद के लिए साल 2025 घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने का साल रहा। आंध्र प्रदेश के इस युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी लंबी व भरोसेमंद पारियों से सभी का ध्यान खींचा। इस दौरान उन्होंने एक यादगार दोहरा शतक भी लगाया, जिससे उनकी पहचान एक धैर्यवान और तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज के रूप में बनी।

शेख राशिद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 47 की औसत से रन बनाए, जो उनकी निरंतरता को दिखाता है। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। भले ही उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन CSK ने उनके टैलेंट पर भरोसा दिखाया। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में चर्चा में रहने की वजह से शेख राशिद 2025 में गूगल पर चौथे सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय क्रिकेटर बने।

3. अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 यादगार रहा। अमृतसर के इस युवा बल्लेबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को टीम इंडिया का भरोसेमंद ओपनर साबित किया। उन्होंने 2025 में खेले गए 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 859 रन बनाए, वह भी लगभग 193 के स्ट्राइक रेट से, जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए बेहद खास है।

इस दौरान अभिषेक ने पांच अर्धशतक लगाए और इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेली गई 54 गेंदों में 135 रन की विस्फोटक पारी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। एशिया कप में भी उनका आक्रामक अंदाज देखने को मिला, जहां उन्होंने पावरप्ले में तेज रन बनाकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई।

उनके निडर खेल और बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दिलाई और 2025 में वह गूगल पर तीसरे सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय क्रिकेटर बने।

2. प्रियांश आर्य

प्रियांश आर्य के लिए साल 2025 बेहद खास रहा। दिल्ली के इस युवा ओपनर बल्लेबाज ने अपने आक्रामक खेल से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में छह छक्के लगाए और सिर्फ 50 गेंदों में 120 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए प्रियांश ने 475 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रन की तूफानी पारी खेली। उनके बेखौफ अंदाज़, तेज रन बनाने की क्षमता और लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से वह 2025 में गूगल पर दूसरे सबसे ज्यादा सर्च किए गए भारतीय क्रिकेटर बने।

1. वैभव सूर्यवंशी

महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी 2025 में भारत के सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर बने। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में उनका रिकॉर्ड तोड़ शतक चर्चा का केंद्र रहा। इसके बाद इंडिया ए और अंडर-19 क्रिकेट में भी उन्होंने लगातार शानदार पारियां खेलीं।

साल के अंत में उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसने उनके साल को और खास बना दिया। वह साल 2025 में भारत की ओर से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बने।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है