पाकिस्तान व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड म्यूजियम को अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स और जर्सी डोनेट की।
आज यानी 18 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में मोहम्मद रिजवान को अपने विकेटकीपिंग ग्लव्स और अपनी जर्सी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड म्यूजियम को डोनेट करते हुए देखा गया।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज को 3-0 से किया अपने नाम
बता दें कि, पाकिस्तान का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी खराब रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान 134 रन पर ऑलआउट हो गई।
तीसरे टी20 में पाकिस्तान एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 117 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से बाबर आजम ने 41 रन बनाए जबकि हसीबुल्लाह खान 24 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन हार्डी ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजबान की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 61* रनों की तूफानी मैच विनिंग पारी खेली। स्टोइनिस के अलावा जोश इंग्लिश में 27 रन बनाए।मोहम्मद रिजवान की बात की जाए तो तीसरे टी20 में उन्हें आराम दिया गया था जबकि उनकी जगह पाकिस्तान टीम की कप्तानी सलमान अली आगा ने की थी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसको पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे।