
गेंदबाजी के अलावा मोहम्मद सिराज कभी-कभी नेट्स में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसा ही कुछ उन्होंने गुजरात टीम के नेट सेशन में किया। इस दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी ने सिराज की तारीफ कर दी, बस उसके बाद का नजारा देखने लायक था और उसी से जुड़ा वीडियो अब फैन्स को पसंद आ रहा है।
ईशान किशन के बल्ले पर था सिराज का “टारगेट”
Gujarat Titans ने सोशल मीडिया पर सिराज से जुड़े दो वीडियो शेयर किए हैं, पहले वीडियो में शुभमन के साथ मिलकर ईशान नेट्स सेशन में सिराज की बल्लेबाजी देख रहे थे। इस दौरान वो सिराज की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे थे, तो दूसरे वीडियो में ये गेंदबाज ईशान किशन से उनसे उनका बल्ला मांगने लगा।
सिराज और ईशान के बीच क्या बातचीत हुई?
वहीं दूसरे वीडियो में ईशान ने सबसे पहले सिराज से पूछा- मुझे ये जानना है कि आप मेरा Bat लेकर क्या करोगे, इस गेंदबाज ने कहा कि- बस तू बल्ला दे दे तेरा काम है देना। जिसके बाद ईशान बोले- जिस टीम से खेलो ये गेंदबाज आकर बल्ला मांगने लग जाते हैं और इनको मैच के अलावा नेट्स में बल्लेबाजी मिलती नहीं है। साथ ही सिराज ने बोला-तू मेरी बल्लेबाजी देखकर बैट देना चाहेगा ये नहीं, जिस पर ईशान ने कहा कि गलती से भी नहीं। वहीं इस बातचीत के बाद ईशान वहां से निकल गए और सिराज को नहीं दिया बल्ला और ये दोनों वीडियो हो रहे हैं फैन्स के बीच सुपर वायरल।
ईशान किशन और सिराज का पहले ये वीडियो देखो
View this post on Instagram
दूसरे वीडियो में हुई दोनों के बीच मजेदार बातचीत
View this post on Instagram
SRH टीम का फोकस सिर्फ जीत अपने नाम करने पर होगा
*इस सीजन SRH टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है, स्टार खिलाड़ी हो रहे हैं फ्लॉप।
*RR के खिलाफ जीती थी हैदराबाद, उसके बाद हारी लगातार तीन बड़े मैच।
*वहीं आज ये टीम गुजरात के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी मैच ।
*ऐसे में इस टीम का पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ जीत अपने नाम करने पर होगा।