“सिर्फ 23 रन से फरारी मिस कर गए”- बेटे Aaryavir के 297 रनों की पारी के बाद सहवाग के ये ट्वीट हुआ वायरल
कूच बिहार टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग ने खेली थी 297 रनों की पारी।
अद्यतन – नवम्बर 22, 2024 2:01 अपराह्न
कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली और मेघायल के बीच खेले जा रहे मैच में आर्यवीर सहवाग ने 297 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। आर्यवीर की बैटिंग में उनके पिता सहवाग की झलक दिखाई दी। आर्यवीर ने 309 गेंदों पर 51 चौके और तीन छक्कों की मदद से यह पारी खेली। 17 साल के आर्यवीर हालांकि अगर 23 रन और बना लेते तो उन्हें फरारी मिल जाती।
आर्यवीर का यह सीक्रेट आउट करने वाला और कोई नहीं खुद उनके पिता वीरेंद्र सहवाग हैं, लेकिन इन 23 रनों के पीछे का क्या राज है हम आपको बताते हैं। 23 रन और बनाने पर ऐसा क्या हो जाता, जिसके बाद आर्यवीर को फरारी गिफ्ट में मिल जाती। दरअसल वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में हाइएस्ट स्कोर 319 रनों का है।
बेटे आर्यवीर के लिए वीरेंद्र सहवाग ने किया ये ट्वीट
ऐसा लगता है कि सहवाग ने बेटे आर्यवीर से प्रॉमिस किया होगा कि अगर वह उनके बेस्ट टेस्ट स्कोर से ज्यादा रन बनाएंगे, तो उन्हें फरारी मिलेगी। सहवाग ने आर्यवीर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘बढ़िया खेले आर्यवीर, लेकिन 23 रनों से तुमने फरारी मिस कर दी।
लेकिन बढ़िया खेले, अपने अंदर की आग को जलाए रखो और उम्मीद करता हूं कि तुम ऐसे बड़े शतक, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी मारते रहोगे। खेल जाओ…’ आर्यवीर ने अपनी फिटनेस पर भी लगता है काफी काम किया है।