वनडे कप में आज यानी 25 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच शानदार मैच खेला गया था। हालांकि इस मैच में एक अजीबोगरीब चीज देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन स्थिति में थी और उन्होंने 52 रन पर अपने सिर्फ दो ही विकेट खोए थे। हालांकि इसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम ने सिर्फ एक ही रन बनाया और टीम 20.1 ओवर में मात्र 53 रन पर ऑलआउट हो गई।
तस्मानिया की ओर से Beau Webster ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके जिसकी वजह से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अपनी पकड़ नहीं बना पाई। बता दें कि, जब कैमरून बैनक्रॉफ्ट आउट हुए तब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.2 ओवर में 52 रन पर दो विकेट था। इसके बाद Billy Stanlake ने जोश इंग्लिश को आउट किया। बचे हुए सात बल्लेबाजों में से कोई भी अपना खाता भी नहीं खोल पाया।
यही नहीं तस्मानिया टीम ने इस मैच को 8.3 ओवर में ही जीत लिया। उन्होंने तीन विकेट खोकर 55 रन बनाए और इस महत्वपूर्ण मैच को अपने नाम किया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल ऑवन ने 29 रन बनाए जबकि मैथ्यू वेड ने 29 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। तस्मानिया के बेहतरीन ऑलराउंडर Beau Webster को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। Beau Webster ने इस मैच में छह ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके।
अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंची तस्मानिया टीम
इस सीजन का अपना पहला मैच तस्मानिया ने विक्टोरिया के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद क्वींसलैंड के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद उनके 7 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।
वहीं वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम इस अंक तालिका में सबसे नीचे है। उन्होंने चार मैच में तीन में हार झेली है और उनके सिर्फ चार ही अंक है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को अब बचे हुए मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इस सीजन टीम का बल्लेबाजी लाइनअप अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है लेकिन आने वाले मैच में उन्हें धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।