सीएसके के इस 19 वर्षीय ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 49 गेंदों में ठोकी सेंचुरी

नवम्बर 28, 2025

Spread the love
Ayush Mhatre (Image credit Twitter – X)

मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने इतिहास रचते हुए भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुक्रवार को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में विदर्भ के खिलाफ आयुष ने 49 गेंदों में शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम मुंबई को 7 विकेट से जीत दिलाई। यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

18 साल और 135 दिन की उम्र में शतक लगाकर आयुष T20, फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 19 साल और 339 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे कम उम्र में तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

आयुष म्हात्रे – 18 साल 135 दिन, रोहित शर्मा – 19 साल 339 दिन, उन्मुक्त चंद – 20 साल, क्विंटन डी कॉक – 20 साल 62 दिन, अहमद शहजाद – 20 साल 97 दिन

आयुष ने अपनी पारी में 8 छक्के और 8 चौके लगाए और मैदान पर मौजूद सभी लोगों को अपनी प्रतिभा का मुरीद बना दिया। खास बात यह है कि उसी दिन आयुष को भारत की अंडर 19 टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया, जो U19 एशिया कप 2025 में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 21 दिसंबर तक दुबई में होगा।

भारत अपना पहला मैच 12 दिसंबर को क्वालिफायर टीम के खिलाफ खेलेगा और 14 दिसंबर को पाकिस्तान का सामना करेगा। इसके अलावा, टीम 16 दिसंबर को एक और क्वालिफायर टीम से भिड़ेगी। सेमीफाइनल 19 दिसंबर और फाइनल 21 दिसंबर को होगा।

भारत U19 टीम (15 सदस्य)

आयुष म्हात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा उप कप्तान, वेदांत त्रिवेदी, अभियज्ञन कुंडु विकेटकीपर, हरवंश सिंह विकेटकीपर, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उदय मोहन, आरोन जॉर्ज। आयुष का यह प्रदर्शन भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक बड़ा संकेत माना जा रहा है कि एक और बड़ा सितारा उभर रहा है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है