इस बार IPL 2025 के लिए होने वाला मेगा ऑक्शन पूरे दो दिन चलेगा, वहीं इस ऑक्शन में KL Rahul, पंत, सिराज, शमी और श्रेयस अय्यर सहित कई स्टार खिलाड़ियों पर करोड़ों की रकम लगाई जाएगी। कौनसा खिलाड़ी किस टीम में जाएगा, इसे लेकर अलग-अलग कयास लगने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
KL Rahul पर बरस पड़े थे LSG टीम के मालिक
सभी को पता था कि KL Rahul को LSG टीम रिलीज कर देगी, जिसका कारण था इस साल टीम मालिक का कप्तान राहुल को लताड़ लगाना। दरअसल, इस साल SRH टीम ने एक मैच में LSG टीम को बुरी तरह मात दी थी, जिसके बाद LSG टीम के मालिक Sanjiv Goenka का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने मैच के बाद बीच मैदान पर केएल राहुल को काफी कुछ सुना डाला था और वो चीज किसी को भी पसंद नहीं आई थी।
सुनील गावस्कर ने बता दिया KL Rahul की नई IPL टीम का नाम
*सुनील गावस्कर ने बल्लेबाज KL Rahul की नई IPL टीम को लेकर दिया बयान।
*मेगा ऑक्शन में CSK और RCB केएल को खरीदने का प्रयास करेगी-गावस्कर ।
*सुनील गावस्कर के मुताबिक शायद SRH टीम भी राहुल पर बोली लगा सकती है।
*बेंगलुरु केएल का HomeTown है, तो वो शायद RCB से खेलना पसंद करे-सुनील।
KL Rahul को लेकर सुनील गावस्कर ने इस वीडियो में की बात
View this post on Instagram
सुनील गावस्कर ने ईशान किशन को लेकर भी दिया बयान
IPL के मेगा ऑक्शन से पहले MI टीम ने हार्दिक के अलावा रोहित, बुमराह, तिलक और सूर्यकुमार को रिटेन किया है, वहीं टीम ने ईशान किशन का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में सुनील गावस्कर ने ईशान किशन को लेकर भी बात की, उन्होंने बताया कि दिल्ली टीम एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है और ऐसे में DC टीम ऑक्शन में ईशान किशन को टारगेट कर सकती है। अब देखना अहम होगा की ईशान की नई टीम कौनसी होती है।
एक नजर डालते हैं पूर्व दिग्गज के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram