सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

जनवरी 13, 2026

Spread the love
faf du plessis (Image Credit- Twitter X)

जारी SA20 लीग के बीच जोबर्ग सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम के कप्तान व अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस अंगूठे की चोट की वजह से, टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से से बाहर हो गए हैं। अभी तक सुपर किंग्स टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे फाफ का टूर्नामेंट के बचे हुए सीजन से बाहर होना अच्छा संकेत नहीं है।

अनुभवी खिलाड़ी को यह चोट एमआई केप टाउन के खिलाफ 10 जनवरी को खेले गए मुकाबले में लगी थी। इस वजह से अब वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने साफ किया है कि फाफ को अब सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 के साथ ही साथ पाकिस्तान सुपर लीग 2026 से भी बाहर हो सकते हैं। फिलहाल फाफ को रिकवरी के लिए कितना टाइम लगेगा यह साफ नहीं हुआ है।

तो वहीं, अनुभवी खिलाड़ी को चोट को लेकर जोबर्ग सुपर किंग्स ने फाफ के बारे में अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘कप्तान, हमारा सारा प्यार आपके साथ है। फाफ डू प्लेसिस दाहिने अंगूठे के लिगामेंट में चोट लगने के कारण SA20 सीजन के बाकी मैच से बाहर हो गए हैं, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत होगी। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’

जारी सीजन SA20 में फाफ डू प्लेसिस के प्रदर्शन पर एक नजर

जारी SA20 लीग के चौथे सीजन में फाफ डू प्लेसिस के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उनका प्रदर्शन कुछ मिला-जुला रहा है। फाफ ने खेली गई पांच पारियों में कुल 135 रन बनाए हैं। तो वहीं, उनकी कप्तानी में टीम ने खेले गए पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। प्लेसिस की अनुपस्थिति में, डोनोवन फेरेरा के शेष टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करने की उम्मीद जताई जा रही है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है