सेमीफाइनल में पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ओपनर हुआ चोटिल

मार्च 1, 2025

Spread the love
Australia (Photo Source: Getty Images)

अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच बारिश के कारण धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। टीम ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक आईसीसी इवेंट्स में 17 सेमीफाइनल मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 11 में जीत और सिर्फ पांच में हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया और भारत संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं। स्टीव स्मिथ एंड कंपनी जारी टूर्नामेंट में शानदार खेल बरकरार रख एक और खिताब अपने नाम करना चाहेगी। इस बीच, सेमीफाइनल में पहुंचते ही टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज मैट शॉर्ट इंजरी की वजह से मैच मिस कर सकते हैं।

आईसीसी ने जारी किया बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट शॉर्ट अफगानिस्तान की पारी के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए। वह ट्रैविस हेड के साथ जब पारी की शुरुआत करने उतरे थे, तब भी दिक्कत में नजर आ रहे थे। वह 15 गेंदों में 20 रन की पारी खेल अजमतुल्लाह उमरजई के खिलाफ आउट हुए थे।

ICC ने ऑफिशियल वेबसाइट पर मैट शॉर्ट की इंजरी को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया कि, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मैच के लिए टीम में बदलाव करना पड़ सकता है, क्योंकि मैट शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने भी बात कबूली थी कि शॉर्ट की चोट थोड़ी गहरी है और वह शायद ही सेमीफाइनल से पहले फिट हो पाएंगे। स्मिथ ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर कहा,

“मुझे लगता है कि वह स्ट्रगल कर रहा है। वह ठीक तरह से नहीं चल पा रहा है, उसे ठीक होने में कुछ दिन लगेंगे।”

शॉर्ट की जगह टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका मिल सकता है। जबकि स्मिथ खुद को प्रमोट कर ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं, जिससे टीम को एक अतिरिक्त बॉलिंग ऑप्शन भी मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड-

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है