हमें ऋषभ पंत को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है: रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत घुटने में सूजन की समस्या से जूझ रहे थे।
अद्यतन – अक्टूबर 20, 2024 5:54 अपराह्न
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को घुटने में सूजन का सामना करना पड़ा था। इस वजह से खिलाड़ी ने खेल के तीसरे दिन मैदान पर विकेटकीपिंग भी नहीं की थी।
गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से पंत घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, इस घटना के बाद करीब 14 महीने बाद, पंत ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली थी, लेकिन अब एक बार फिर से पंत की समस्या सामने आ गई है।
साथ ही यह स्पष्ट नहीं है कि वह पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ठीक हो पाएंगे या नहीं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि टीम मैनेजमेंट आगे से पंत को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने वाला है।
साथ ही कप्तान रोहित ने बताया कि पंत की चोट बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बेंच पर बिठाने और जोखिम न उठाने का फैसला किया, क्योंकि वह टेस्ट टीम में एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि बेंगलुरू में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद, रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- देखिए, उनकी (ऋषभ पंत) चोट के बारे में, मुझे लगता है कि उनके पैर का बड़ा ऑपरेशन हुआ है। तो हम सभी जानते हैं कि वह किस दौर से गुजरा है।
इसलिए, बस थोड़ा सावधान रहना होगा कि वह कहां है और वह हमारे लिए क्या है। यहां तक कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी वह आराम से दौड़ नहीं पा रहे थे। वह गेंद को सिर्फ स्टैंड में मारने की कोशिश कर रहा था। लेकिन फिर भी हमें उस जैसे व्यक्ति के साथ, ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
रोहित ने आगे कहा- उनकी (पंत) की कई छोटी-मोटी सर्जरी हुई हैं, एक बड़ी सर्जरी उनके घुटने की भी हुई है। ईमानदारी से कहूं तो पिछले डेढ़ साल में वह काफी सदमे से गुजरा है। तो यह समय सिर्फ ज्यादा सावधानी बरतने के बारे में है।
इसलिए, जब आप कीपिंग कर रहे होते हैं, तो आपको अपने घुटने को नीचे करते हुए हर गेंद के साथ इसे मोड़ना होता है। इसके बाद हमने सोचा कि उसके लिए अंदर रहना और फिर अगले मैच के लिए 100% तैयार होना ही सही बात है।