‘हर कोई इतने सारे शतक बनाने का आदी है’ विराट कोहली की टेनिस दिग्गजों के साथ तुलना करते हुए सुनील गावस्कर
हाल में ही विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया है।
अद्यतन – नवम्बर 27, 2024 6:04 अपराह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में पूर्व भारतीय कप्तान व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अंदाज में लौट चुके हैं। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 5 रनों पर आउट होने वाले कोहली, दूसरी पारी में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। कोहली ने मुकाबले में टेस्ट करियर का 30वां और ओवरऑल 81वां शतक लगाया।
हालांकि, इस सीरीज के पहले मैच में रन बनाने से पहले, कोहली पिछले कुछ समय रेड बाॅल क्रिकेट में खराब फाॅर्म से गुजरे हैं। बता दें कि बीजीटी से पहले जब न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइटवाॅश किया था, तो कोहली उस सीरीज में सिर्फ 93 रन ही बना पाए थे।
दूसरी ओर, अब विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कोहली की तुलना रोजर फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे टेनिस दिग्गजों से करते हुए कहा है कि जब वे खिताब नहीं जीतते, तो लोग सोचते हैं कि आउट ऑफ फाॅर्म हैं।
विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
न्यूज 18 के हवाले से गावस्कर ने कोहली को लेकर कहा- यह ऐसा है जैसे मैंने कमेंट्री में कहा था कि रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल, वे खिताब विजेता हैं। यदि वे सेमीफाइनल में हार जाते हैं, तो लोग कहते हैं, ओह, वे फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन कोई और सेमीफाइनल में पहुंचेगा, तो आप कहेंगे- ओह, क्या शानदार प्रदर्शन है।
गावस्कर ने आगे कहा- कुछ इसी तरह विराट कोहली के साथ भी है, क्योंकि हर कोई उनके इतने सारे शतक बनाने का आदी है। जब वह 100 नहीं बनाता, भले ही 70-80 बना रहा हो, जिसे देखकर कुछ लोग कहते हैं कि देखो वह रन नहीं बना रहा। यही वजह है कि फैंस में ऐसी भावना है। लेकिन भारतीय फैंस, वे लालची फैंस है। वे चाहते हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर शतक बनाए।