This content has been archived. It may no longer be relevant
आज फिर से IPL में एक महा मुकाबला होने जा रहा है, जहां हार्दिक पांड्या की टीम का सामना रोहित शर्मा की मुंबई टीम से होगा और जो टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो चेन्नई के साथ फाइनल खेलेगी। वहीं मैच से पहले पहले ऐसी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो शायद हार्दिक को पसंद ना आए।
चेन्नई से हारकर आ रही है हार्दिक पांड्या की टीम
जी हां, क्वालीफायर में चेन्नई का सामना गुजरात से हुआ था, जहां इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम को हार मिली की थी और चेन्नई से इस मैच को जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। दूसरी ओर मुंबई उत्साह से लबरेज है और टीम ने एलिमिनेटर में LSG को हराया था।
रोहित और नेहरा जी की दोस्ती पक्की है भाई
*आज खेला जाएगा IPL 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच।
*मैच से पहले गुजरात के कोच आशीष नेहरा मिले रोहित शर्मा से।
*दोनों ने काफी मजाक मस्ती की और साथ ही कुछ देर बातें भी की।
*ये दोनों दिग्गज टीम के लिए एक साथ काफी समय तक खेल भी चुके हैं।
नेहरा जी और रोहित शर्मा की ये तस्वीर आई सामने
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
चेन्नई टीम से आया बड़ा बयान
एक तरफ आज IPL 2023 की दूसरी फाइनल टीम मिल जाएगी, दूसरी ओर फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई टीम की तरफ से बड़ा बयान आया है जहां ये बयान CSK टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने दिया है और इस बयान में उन्होंने मुंबई टीम का नाम लिया है।









