तमाम लोग भारत और नीदरलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिन में 2:00 बजे से शुरू होगा। बता दें, यह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच है।
इस मैच से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली के कटआउट को देखा गया। यह कटआउट विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 वनडे शतक के हैं। विराट कोहली यही चाहेंगे कि नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में वो अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े। विराट कोहली के कटआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह रही वीडियो:
बता दें, भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत पहली टीम थी। भारत को पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को खेलना है। अभी तक टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।
भारत ने 8 लीग मुकाबलों में सभी 8 में जीत दर्ज की है। सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दे रहे हैं। विराट कोहली ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक की बराबरी की। अब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 49 शतक है।
फिलहाल नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहा है इस मैच को भी भारतीय टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेगी। नीदरलैंड को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दी है।