‘खेलने को तो मैं भी खेल सकता हूं’, विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर हरभजन सिंह ने कही ये बात

जून 12, 2025

Spread the love
Harbhajan Singh and Virat Kohli

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत हैरान रह गया। उनके संन्यास से पहले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। इस तरह भारतीय टीम अब तीनों खिलाड़ियों के विकल्प की तलाश में है।

हाल ही में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से कोहली के संन्यास के बारे में पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है। उन्होंने ये भी कहा कि कोहली में अभी लंबे प्रारूप में खेलने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘ ये तो उनका निजी फैसला है, इसमें मैं क्या कह सकता हूं? दम-खम तो बंदे में बहुत है। वो लंबे समय तक खेल सकते हैं। खेलने को तो मैं भी खेल सकता हूं।’

20 जून से शुरू होगा पहला टेस्ट

बता दें कि कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में एक बड़ी जगह खाली हो गई, जिसकी भरपाई करुण नायर जैसे बल्लेबाज कर सकते हैं। बीसीसीआई ने आगामी सीरीज के लिए करुण नायर को टीम में लंबे समय बाद मौका दिया है। नायर इंग्लिश परिस्थितियों में काफी काउंटी क्रिकेट खेले, जिसका उन्हें काफी फायदा होगा।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है और बीसीसीआई ने उन पर भरोसा दिखाया है। जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह सीरीज भारतीय टीम के लिए नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत भी करेगी। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा टीम को खास मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि टीम के पास कुछ खास करने का अद्भुत अवसर है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है