14 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन – Apr 14, 2025 8:23 am

1) DC vs MI: ‘Impact Player’ कर्ण शर्मा ने 24 गेंदों में पलट दिया खेल, 3 विकेट लेकर बने मुंबई की जीत के हीरो
आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से शिकस्त दी। दिल्ली की टीम अपने घर पर 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवरों में 193 रन पर सिमट गई। यह पांच मैचों में दिल्ली की पहली हार है। वहीं, लगातार दो हार के बाद मुंबई की पहली जीत है। मुंबई इंडियंस की जीत में सबसे बड़ी भूमिका कर्ण शर्मा ने निभाई, जिन्होंने दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना चुकी थी, जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्पिनर कर्ण शर्मा को गेंद थमाई। पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ 9 रन दिए थे और अपने चार ओवर के स्पैल में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्पिनर ने 8 डॉट बॉल फेंकी।
2) IPL 2025: मुंबई ने रोका दिल्ली की जीत का विजयरथ, रोमांचक मैच में 12 रनों से हराया
IPL 2025, DC vs MI: आईपीएल के 18वें सीजन का 29वां मैच आज 13 अप्रैल, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने 12 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 206 रनों का टारगेट दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली 193 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी तीन विकेट रन-आउट की वजह से गंवाए, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। दिल्ली की यह जारी सीजन में चार जीत के बाद पहली हार है।
3) करुण नायर ने IPL में 7 साल बाद ठोका अर्धशतक, जमकर की बुमराह की पिटाई, देखें VIDEO
भारतीय खिलाड़ी करुण नायर ने तीन साल बाद आज रविवार, 13 अप्रैल 2025 को आईपीएल में वापसी की। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जगह मिली और ताबड़तोड़ पारी खेल टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया दिया है। करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में खूब रन बनाए थे और उसी फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखा। दिल्ली ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शून्य के स्कोर पर जैक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद करुण नायर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे और अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी निभाई। नायर ने मुंबई के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वर्ल्ड क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब पिटाई की, उन्होंने बुमराह की 9 गेंद पर 26 रन ठोके।
4) IPL 2025: अक्षर पटेल ने फील्डिंग में दिखाई फुर्ती, टीम के लिए पांच रन बचाए
इस समय आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए पांच रन बचा लिए। अक्षर पटेल की फील्डिंग को देख मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी हैरान रह गए। यह सब देखने को मिला मुंबई इंडियंस की पारी के 18 ओवर में। मिचेल स्टार्क यह ओवर फेंक रहे थे। मिचेल स्टार्क की गेंद पर नमन धीर ने तगड़ा प्रहार करना चाहा।
5) IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए रखा 206 रनों का लक्ष्य
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का 29वां मैच आज 13 अप्रैल, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जा रहा है। बता दें कि मुकाबले में दिल्ली ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुकाबले में टीम के लिए 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की शानदार पारी खेली।
6) LIVE मैच के दौरान संजू ने चैक की कोहली के दिल की धड़कन, टेंशन में आए फैंस, देखें वायरल वीडियो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले के दौरान अपने प्रशंसकों को एक जैस्चर की वजह से चिंता में डाल दिया है। बता दें कि आरसीबी की पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए, कोहली ने टी20 में अपना 100वां अर्धशतक लगाने के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन से अपनी दिल की धड़कन जांचने के लिए कहा, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि राजस्थान और बेंगलुरू के बीच यह मैच दिन में खेला गया, और कोहली जो मुश्किल परिस्थितियों में खेल रहे थे, उन्होंने अपने अर्धशतक के दौरान शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय रहने का विकल्प चुना। अपनी पारी में, स्टार बल्लेबाज ने कुल 24 सिंगल, तीन डबल, चार चौके और दो छक्के लगाए।
7) मैच के बाद दिखा गजब नजारा, अभिषेक शर्मा से मिलने पहुंची प्रीति जिंटा ने किया खास जेस्चर
पंजाब के खिलाफ धाकड़ पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, वहीं इस मैच के बाद इस खिलाड़ी के कुछ वीडियो भी सामने आए थे। इस बीच अभिषेक की एक और तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ विरोधी टीम की एक सह मालकिन नजर आ रही है। वहीं शानदार पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया था, जो मैच देखने आए उनके पिता जी से जुड़ा था। एक वीडियो में अभिषेक शर्मा ने बयान देते हुए खुलासा किया कि- अगर आप मेरे पिता को देखेंगे तो वो मुझे लगातार हर गेंद के बाद शॉट कैसे खेलना है उसके बारे में बता रहे थे। हमेशा से ही उन्हें ऐसे करते हुए देखा गया है और वो मेरे गुरु रहे हैं। वहीं अभिषेक की ये धाकड़ पारी देख उनकी मां भी काफी ज्यादा खुश थी और उन्होंने भी बल्लेबाज की जमकर तारीफ की थी।
8) IPL 2025: RR के खिलाफ मैच के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज
इस समय राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया है। भुवनेश्वर कुमार पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 300 टी20 मुकाबलों में भाग ले लिया है। भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने टीम इंडिया की ओर से भी घातक तेज गेंदबाजी की है। आईपीएल में भी अनुभवी गेंदबाज ने अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल किया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट झटका।
9) IPL 2025: मैच के बीच अभिषेक शर्मा के पिता देने में लगे थे हिंट, तो बल्लेबाज की माता जी ने भी बोली बेटे के लिए प्यारी बात
आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से धाकड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। बता दें कि, इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को 9 गेंद रहते हुए जीत लिया।