
इंग्लैंड में खेले जा रहे पांच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन भारत ने शानदार शुरुआत की। पहले ही दो दिनों में कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 269 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाजों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन से मेजबान टीम दबाव की स्थिति में थी।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में इंग्लैंड 77 रनों के साथ तीन विकेटों के स्कोर पर था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन के दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के दो बड़े बल्लेबाजों, जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंदों पर आउट कर पवेलियन की तरफ लौटा दिया।
भारतीय टीम के इस 31 वर्षीय गेंदबाज ने पहले इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को राउंड द विकेट एंगल से स्टंप लाइन पर गेंद डाली, जिसे जो रूट ने गेंद को खेलने का प्रयास किया, लेकिन आखिरी वक्त पर गेंद हल्की सी मुड़ी और रूट के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई। जो रूट 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
बेन स्टोक्स की गोल्डन डक पर हुई वापसी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपनी पहली ही गेंद खेल रहे थे, वह मोहम्मद सिराज की दूसरी गेंद पर शॉर्ट पिच डिलीवरी पर फंसकर आउट हो गए। ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी इस गेंद पर स्टोक्स का हल्का किनारा लगा और यह गेंद भी विकेटकीपर ने लपक ली।
गौरतलब है कि, टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का यह पहला गोल्डन डक था। हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैमी स्मिथ, जो हैट्रिक गेंद का सामना करने आए थे, उन्होंने गेंद को चार रनों के लिए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।
इंग्लैंड और भारत के मध्य हो रहे इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन भी भारत के लिए शानदार रहा। कप्तान शुभमन के दोहरे शतक ने भारत को एक मजबूत स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया था, साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
सिराज ने जैक क्रॉली को स्लिप में कैच के साथ आउट कराया, वहीं बुमराह की जगह खेल रहे आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिन के अंत में दो गेंदों में दो विकेट लेकर इंग्लैंड के लिए मुसीबत खड़ी कर दी।